jamtara crime news -परिवारिक विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को साबल मारकर किया घायल, फिर खा ली जहरीली दवा
जामताड़ा।
बुधवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शिकरपोसनी गांव में परिवारिक विवाद में दो भाइयों में झड़प हो गया। जिसमें दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों भाई का इलाज सदर अस्पताल जामताड़ा में जारी है।
जानकारी के अनुसार बड़ा भाई वासुदेव पंडित ने छोटे भाई रूपलाल पंडित पर साबल से हमला कर दिया। जिसमें रूपलाल पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान घायल रूपलाल पंडित ने बताया कि हमला करने के बाद बड़ा भाई वासुदेव पंडित ने भी आत्महत्या करने का प्रयास किया और जहरीला दवा खा लिया। घटना के दौरान पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा लाया है। जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। छोटा भाई रूपलाल पंडित ने बताया कि बड़ा भाई वासुदेव पंडित ने घरेलू विवाद को लेकर साबल से हमला कर दिया। जिसकी वजह से सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई है।
Comments are closed.