जामताड़ा।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के अवसर पर नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा पूजा समितियों एवं वार्ड पार्षदों का संयुक्त रुप से एक बैठक हुई। बैठक में नगर के विभिन्न पूजा पंडालों, धार्मिक स्थल, विसर्जन घाट की सफाई पर चर्चा हुई एवं सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट की मरम्मती पर भी चर्चा हुई। सभी ने एकमत से बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा पंडालों के आसपास विसर्जन घाट की सफाई हो चुकी है। स्ट्रीट लाइट की मरम्मती भी लगभग पूरी हो चुकी है। कुछेक स्थानों पर बाकी है जो जल्द करने की सहमति बनी।
पूजा पंडाल समितियों द्वारा नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा सफाई में किए गए प्रयास का सराहना किया गया। इस विषय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने बताया कि शारदीय नवरात्रि को देखते हुए नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रत्येक पूजा पंडालों में एक-एक सफाई कर्मचारी नियुक्त की गई है। साथ ही साथ पूजा पंडालों में टैंकर द्वारा जल का प्रबंधन, उत्सव के दौरान सड़कों, गलियों एवं पूजा पंडालों के आसपास सफाई पर विशेष प्रबंधन की गई है। नगर पंचायत जामताड़ा का प्रयास सराहनीय है। मंडल ने नगर के नागरिकों को नवरात्रि का विशेष शुभकामना देते हुए सभी के लिए मंगल कामना किया। मौके पर वार्ड पार्षद चंडीदास भंडारी, निलेश कुमार, फ्रैंकलीन ब्लैक, भुवन धीवर के अलावे झंडू शाहा, मधुसूदन चंद्र, अजय सिंह के साथ साथ पूजा कमेटी के प्रताप सिंह, तपन दास, असित मंडल, देवाशीष सर्खेल, अरूप मित्रा, राजेश परशुरामका, पिंटू सेन, गोरा दाॅ, विजय दुबे, अनूप पांडे, नितीन सिंह, गोपाल दत्ता, मिहिर साधु, राजा घोष, संतोष घोष, प्रणब दास, प्रणव मंडल तापस मंडल के अलावे भारी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
Comments are closed.