जामताड़ा।
भाई बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन धूमधाम से पूरे जिले में मनाया गया। वहीं रक्षाबंधन को लेकर सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जहां बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी सदस्य हरिमोहन मिश्रा के आवास पर सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया और मुस्लिम बहनों ने हिंदू भाइयों और हिंदू बहनों ने मुस्लिम भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। उनकी लंबी आयु की प्रार्थना थी वही भाइयों ने बहनों की रक्षा करने का वचन दिया। साथ हीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी करवाया। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष उनके आवास पर इस प्रकार का आयोजन होता है ताकि समाज को एक संदेश दिया जाए और सिर्फ अपनी ही नहीं समाज में जितनी बहने हैं उन सब की रक्षा के प्रति भाई हमेशा सतर्क और सावधान रहें।
Comments are closed.