अजीत कुमार,जामताङा,23 अप्रैल
दुमका संसदीय सीट के लिए आज गुरुवार को मतदान होगा. साडी तैयारी पूरी कर
ली गयी है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जामताड़ा में भयमुक्त
और निष्पक्ष चुनाव के लिए चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद सुरक्षा कर्मी तैनात
किये गए है.जामताड़ा जिला के तीन विधानसभा के कुल ६९६ बूथ पर ४ लाख ३४
हजार ४१४ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
दुमका सीट से झामुमो के शिबू सोरेन, झाविमो के बाबूलाल मरांडी और भाजपा
के सुनील सोरेन की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है. मुकाबला त्रिकोनिये होने से
लड़ाई दिलचस्प हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंद्रशेखर
ने लोगो से भयमुक्त होकर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की है.
वही एसपी नागेन्द्र चौधरी ने बतया की बूथ लुटेरो को गोली मरने का आदेश
दिया गया है. सीमा सील कर दी गई है, परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.
Comments are closed.