VIDEO-RPF के प्रयास से TATA NAGAR चार साल बच्ची की जान

जमशेदपुर।
आर पी एफ जवान के सुझबूझ के कारण आज सुबह टाटानगर स्टेशन में आज एक चार साल की बच्ची ट्रेन की चपेट में आने से बच गई।
दरअसल टाटानगर के प्लेटफार्म संख्या चार में नीलाचंल एक्सप्रेस आकर रुकी। उसी वक्त कोच संख्या एस -6 से Eक परिवार उतर रहा था।उतरने के क्रम में चार साल की बच्ची प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के गेपमें गिर गई।उसीवक्त उस प्लेटफार्म में डयूटी कर रही आर पी एफ जवान रिंकी कुमारी की नजर गिरती बच्ची पर पड़ी। उसने ए एस आई ए के पांडेय की मदद से उस बच्ची को बाहर निकाला। जिससे उस बच्ची की जान बच गई।
