जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर सदस्यों के लिये होली के शुभ अवसर पर पारिवारिक ‘होली मिलन समारोह’ का आयोजन बुधवार, दिनांक 3 अप्रेल, 2024 को संध्या 7.00 बजे से गुजराती सनातन समाज में आयोजित किया गया है। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने दी।
उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि चैम्बर प्रत्येक वर्ष अपने सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों के मनोरंजन के लिये होली के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन चैम्बर भवन में करता रहा है। लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों के दौरान चैम्बर सदस्यों की चैम्बर के कार्यक्रमों में बढ़ती भागीदारी एवं संख्या को लेकर इस बार होली मिलन समारोह का आयोजन गुजराती सनातन समाज बिष्टुपुर में किया जा रहा है। जिसमें चैम्बर सदस्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छी खासी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
मानद महासचिव ने जानकारी दी कि इस बार होली मिलन समारोह को भव्य रूप में आयोजित किया जायेगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु कोलकाता से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। तथा स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था भी होगी जिसका लुत्फ सदस्य एवं उनके परिवारजन उठायेंगे।
इसकी तैयारी हेतु चैम्बर के पदाधिकारीगण मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, सदस्य मनोज गोयल, उमेश खीरवाल इत्यादि जोर-शोर से लगे हुये हैं।
Comments are closed.