शहर की सामाजिक संस्था अर्पण ने अपने क्षेत्रीय सदस्यों के नेतृत्व में शहर के बिरसानगर, सीतारामडेरा,भुईयांडीह,छायानगर,बारीडीह बस्ती,सोनारी,कल्याण नगर, देवनगर, सिदगोड़ा,मानगो सहित अन्य कई क्षेत्रों में लगभग 301 परिवारों के घरों में पूजन सामग्री एवं फल पहुंचाया गया अर्पण संस्था प्रत्येक वर्ष शहर के दर्जनों घाटों पर सेवा शिविर लगाती है लेकिन कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए सेवा कार्य के स्वरुप में बदलाव करते हुए फल एवं पूजन सामग्री वितरण किया गया
इस सेवा के उद्देश्य से किए गए कार्य को सफल बनाने में जूगुन पांडे,महेश मिश्रा,प्रिंस सिंह,बिभाष मजुमदार,घनश्याम भिरभरिया,सुमन कुमार,मनीष सिंह,दीपक सिंह,विक्की तारवे,मोहन दास,नंदकिशोर मुंडा,मनोज हलदर,विकास गुप्ता,सूरज चौबे,शुभम लाल,कंचन बाग,सूरज बाग,अनूज मिश्रा,लकी जयसवाल,रामा राव एवं अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा
Comments are closed.