Jamshedpur:JNAC के अतिक्रमण हटाओ अभियान का बिष्टुपुर डायग्नल रोड में जोरदार विरोध
JNAC के अतिक्रमण हटाओ अभियान का बिष्टुपुर डायग्नल रोड में जोरदार विरोध, व्यापारियों पर चली लाठियां, जेएनएसी टीम में सिटी मैनेजर रवि भारती और अन्य भी हुए चोटिल, चैंबर ने बताया घटना को दुर्भाग्यपूर्ण *
जमशेदपुर.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की टीम की ओर से बिष्टुपुर के डायगनल रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करना व्यापारियों के लिए महंगा साबित हुआ. इस दौरान उग्र व्यापारियों पर लाठियां बरसाई गईं. वहीं जेएनएसी की टीम के सिटी मैनेजर रवि भारती और अन्य सदस्य भी चोटिल हो गए.
क्या है मामला
दरअसल जेएनएसी की ओर से बिष्टुपुर के डायग्नल रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान जिन दुकानों की ओर से सड़क तक सीढ़ियां या चबूतरे बना लिए गए थे, उसको तोड़ा जा रहा था. इस कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद व्यापारियों ने इसका विरोध किया. व्यापारियों का कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना के यह अभियान जायज नही है. इसी बात को लेकर मौजूद व्यापारियों और जेएनएसी की टीम के बीच बहस हो गई और बात ठेला- ठेली तक पहुंच गई. इसके बाद मौजूद जेएनएसी पदाधिकारी के निर्देश पर बल प्रयोग किया गया. फिलहाल इस घटना के बाद माहौल गरम है.सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स ने घटना पर दुख प्रकट किया है.अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि टैक्स पेयर्स पर लाठी चलाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
व्यापारियों पर लगाया जाएगा धारा 353, होगा एफआईआर–कृष्ण कुमार
वहीं जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है.पिछले दिनों बेसमेंट में पार्किंग की जगह व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन को लेकर हाई कोर्ट की खास टीम भी दौरा कर चुकी है.वहीं साकची में भी फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. बिष्टुपुर में भी माइक से प्रचार किया गया था, साथ ही सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स को जानकारी दी गई थी और सहयोग की अपील की गई थी.लेकिन आज अभियान के दौरान कुछ व्यापारी उग्र हो गए. इस दौरान सिटी मैनेजर रवि भारती भी चोटिल हो गए. हालात को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.कृष्ण कुमार ने आगे कहा कि व्यापारियों पर सरकारी कार्य में बाधा का केस(धारा 353के तहत) किया जाएगा.
होमगार्ड के जवान का गला पकड़ा
मौके पर मौजूद सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि एक व्यापारी होम गार्ड का गला पकड़ रहे थे, जिससे वहां अफरातफरी मच गई और बचाव में एक दूसरे से हाथापाई हुई. इस घटना में रवि भारती भी चोटिल हो गए.
सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स ने जताई नाराजगी
सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए टैक्स पेपर्स पर लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
Comments are closed.