JAMSHEDPUR-पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी जी के पहल पर बहरागोड़ा के दो दिव्यांगों को मिला बकाया पेंशन राशि।
जमशेदपुर.
पिछले एक साल से बहरागोड़ा के दो दिव्यांग गंडानाटा निवासी जगन्नाथ महतो व गम्हरिया निवासी नयन उपाध्याय को अपनी दिव्यांग पेंशन राशि नही मिल पा रही थी। दोनों ने कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाया लेकिन इनका किसी से कोई मदद तक नही मिली । इसकी जानकारी जब पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी जी को मिला तो उनकी टीम ने दोनों दिव्याँगों के जरूरी कागजात को ट्वीट करते हुए जमशेदपुर उपायुक्त मोहदय से आग्रह किया की जल्द से जल्द इनकी बकाया राशि को भुगतना किया जाए।
मामले को संज्ञान में लेते हुए पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त ने कहा कि दोनों दिव्यांगों को उनका बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है।
अपना बकाया राशि मिलने की खुशी में दोनों के परिवार वालों ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी व जिले के उपायुक्त का आभार प्रकट किया है।
Comments are closed.