JAMSHEDPUR -एमजीएम अस्पताल एवं सबर बस्ती में डालसा टीम पहुँची , विधिक सेवाएं एवं कानून के प्रति लोगों को जागरूक किया गया ।
जमशेदपुर । भारत का अमृत महोत्सव अभियान के तहत विधि एवं न्याय मंत्रालय तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ( नालसा ) की ओर से जिले में चलाये जा रहे पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरीच प्रोग्राम शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल एवं बडावांकि सबर बस्ती में किया गया । उक्त कार्यक्रम के तहत डालसा टीम सबसे पहले एमजीएम अस्पताल में पहुँची और वहाँ मौजूद लोगों को विधिक जानकारी दिया । इस दौरान एमजीएम लीगल ऐड क्लीनिक के पैनल अधिवक्ता सुशील कुमार एवं डालसा टीम में सामिल समशाद खान , पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , विधि छात्र आदित्य प्रकाश ने अस्पताल में मुख्य गेट के पLास , इमरजेंसी वाड , कैदी वाड एवं ब्लड बैंक के समीप मौजूद मरीज के परिजन , पारामेडिकल स्टाप एवं स्वीपर आदि को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया । साथ ही निःशुल्क कानूनी सेवाएं , घरेलू हिंसा , महिलाओं के अधिकार , वरिष्ठ नागरिक के अधिकार , सरकार की ओर से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया । इस दौरान विभिन्न कानूनों एवं कई योजनाओं से सम्बंधित पम्पलेट भी बितरित किया गया । डालसा टीम के लोग एमजीएम अस्पताल के बाद बडावांकि स्थित सबर बस्ती में जागरूकता वैन लेकर गयी । वहाँ डालसा टीम सबर लोगों से मिलकर उनके मूलभूत समसयाओं से अवगत हुये और उनके रहन सहन को नजदीक से देखा । सबर लोग उस बस्ती में जर्जर मकान में रहने को विवस हैं । गांव में नल जल योजना का टँकी पिछले दो सालों से बनकर तैयार है पर अभी तक चालु नही किया गया है । कई घर में छप्पर भी नही है । टूटे फूटे मकान में लोग फटेहाल जिंदगी जी रहे हैं । एक विधवा महिला सबर की पति मर गया है । उसके चार छोटे छोटे बच्चे हैं , लेकिन उसे कोई लाभ नही मिल रहा है । डालसा टीम ने इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए उसे शीघ्र शिशु प्रोजेक्ट के तहत स्पॉन्सर शीप का लाभ दिलाने की बात कही है । कल शनिवार को डालसा टीम पटमदा जायेगी । यह अभियान पुरे जिले में दो जागरूकता वैन के माध्यम से हर प्रखंड के गावों में सघन कम्पेनिंग किया जा रहा है जो आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा ।
Comments are closed.