JAMSHEDPUR -भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मृतक गुड्डी मुखी के परिवार से की मुलाकात, विभागीय पदाधिकारी से बात कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल में पिछले दिनों इलाज के आभाव में जच्चा-बच्चा की हुई मौत पर मृतक गुड्डी मुखी के भालूबासा स्थित आवास पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घटना को दुःखद बता शोक व्यक्त किया। उन्होंने विभागीय पदाधिकारी से बात कर घटना में शामिल दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना पूर्ण रूप से लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने मृतक के पति बिमल मुखी को हिम्मत देते हुए कहा कि भाजपा पीड़ित परिवार के साथ है। शीघ्र न्याय दिलाने में पार्टी हरसंभव मदद करेगी।
Comments are closed.