JAMSHEDPUR
शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था अर्पण एवं जमशेदपुर रक्तकोष ने संयुक्त रूप से आगामी 27 जून को आयोजित महा रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु बैठक बुलाई प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी अर्पण संस्था गर्मी के मौसम के कारण ब्लड बैंक में आई रक्त की कमी को पूरा करने हेतु महा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है इस बैठक का मुख्य विषय कोविड की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना एवं संस्था के द्वारा निर्धारित 1500 युनीट रक्तदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु यह बैठक आयोजित हुई
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर रक्तकोष से डॉ संजय चौधरी,जुगून पांडे, पप्पू राव,बिभाष मजुमदार,प्रिंस सिंह, विक्रम ठाकुर, घनश्याम भिरभरिया, धीरज चौधरी, सुमन कुमार, सोनू खान, कौशिक प्रसाद, दीपक महतो, संजय मुखी, कार्तिक जुमानी, विक्की तारवे, मोहन दास, सूरज चौबे, राजू कुमार, सूरज कुमार एवं अन्य सदस्य शामिल हुए
Comments are closed.