JAMSHEDPUR – सरकार के “हर हाथ को रोजगार” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और कदम- 64 युवक-युवतियां नौकरी प्राप्त कर कार्यस्थल के लिए रवाना
जमशेदपुर ।
केन्द्र एवं झारखण्ड सरकार की युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने हेतु चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना झारखण्ड कौशल विकास मिशन के तहत् वेन्चर स्क्लि इंडिया प्रा0लि0 एजेंसी द्वारा पूरे कोल्हान के कुल 64 बच्चों को मोबाईल बनाने व मरम्मत संबंधी 440 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात उन सभी 64 युवाओं को चेन्नई के फलैक्सट्रोनिक्स इंडिया प्रा0लि0 मोबाईल निर्माण करने वाली कंपनी में नौकरी प्राप्त हुई। आज उपायुक्त अमित कुमार ने सभी 64 युवाओं को उनके उन्नत भविष्य की शुभकामना देते हुये उन्हें चेन्नई उनके कार्यस्थल के लिए विदा किया।
कुल 64 बच्चों में 55 एसटी, 5 ओबीसी और 4 जनरल जाति के हैं। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि सरकार युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत् हुनरमंद बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहती है। इस क्रम में जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रशिक्षण के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिसके सुखद परिणाम आपके सामने हैं। लोग जब स्क्लिड हो जाते हैं तो उनके सामने रोजगार के अनेकों अवसर होते हैं लेकिन हुनरमंद हुए बगैर सम्मानजनक और मनोनुकूल जगह पर नौकरी प्राप्त करना मुश्किल है। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प के माध्यम से युवाओं का चुनाव किया जाता है। चयन के पश्चात उन्हें विभिन्न प्रकार के तकनीकी प्रशिक्षण दिये जाते हैं।
आज जिन बच्चों को रोजगार प्राप्त हुआ है उन्हें 12 हजार प्रति माह वेतन के साथ रहने व खाने की सुविधा भी कंपनी प्रबंधन द्वारा प्रदान किया जाएगा।
Comments are closed.