जमशेदपुर-
सुरक्षित भोजन, नमक चीनी थोड़ा कम और स्वच्छ भोजन का संदेश जन जन तक पहुंचाने के निमित्त आज एफएसएसएआई द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय साइकिल रैली जमशेदपुर पहुंची। जमशेदपुर वासियों को सही पोषण की जानकारी देने के लिए टीम द्वारा कल जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें जिला प्रशासन के पदाधिकारी गण भी शामिल होंगे। यह साइकिल रैली विगत 16 अक्टूबर को रांची से रवाना हुई थी। रांची, खूंटी, चाईबासा और सरायकेला के बाद जमशेदपुर पहुंचा साइकिल दल दिनांक 25 अक्टूबर को पूर्वाह्न 8:00 बजे पोस्टल पार्क से उपायुक्त की अगुवाई में घाटशिला के लिए रवाना होगा।
एफएसएसएआई के संयुक्त सचिव डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि ‘थोड़ा कम’ का संदेश लोगों को देने के उद्देश्य से यह साइकिल रैली 6 ट्रेक में रवाना हुई है। पांचवा ट्रेक 16 अक्टूबर को रांची से रवाना हुआ है। इस यात्रा का विभिन्न शहरों को आच्छादित करते हुए जन-जन तक सही पोषण का संदेश पहुंचाते हुए आगामी 27 जनवरी 2019 को समापन होगा।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री चंदन कुमार ने कहा कि देशभर में भ्रमण करके ये साइक्लिस्ट सही खानपान और स्वस्थ रहने की जागरूकता जन जन तक पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में आज इनका जमशेदपुर में आगमन हुआ है। साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य नमक चीनी जैसे खाद्य पदार्थों का कम इस्तेमाल करने के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन आधा घंटा व्यायाम अवश्य करें।
ज्ञात हो कि कल सुबह 7:00 बजे आर्मरी ग्राउंड बिष्टुपुर से एफएसएसएआई टीम के सदस्यों, साइकिल दल के सदस्य, स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी। तदुपरांत आर्मरी ग्राउंड में एफएसएसएआई की एलईडी वैन के माध्यम से ईट राइट मूवमेंट से संबंधित वीडियो प्रदर्शित किए जाएंगे और विभिन्न विभागों के रोचक स्टॉल भी लगाए जाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एक हेल्थ कैंप भी कार्यरत रहेगा जहां आम लोग नि:शुल्क जांच करा सकेंगे।
Comments are closed.