Jamshedpur Woman’s University:गणतंत्र दिवस शिविर में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की दो एनसीसी कैडेटों का चयन
जमशेदपुर।
राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के 2024 के गणतंत्र दिवस शिविर में कुल 2,274 कैडेट्स हिस्सा लेंगे। जिसमें देशभर से 907 लड़कियों की अधिकतम भागीदारी रहेगी। यह शिविर 1 महीने तक चलेगा। जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट अनमोल परी मिश्रा और काजल शर्मा का चयन गणतंत्र दिवस समारोह 2024 दिल्ली के लिए हुआ है। जहां कैडेट अनमोल परी मिश्रा का चयन बेस्ट कैडेट के लिए किया गया है वही कैडेट काजल शर्मा का चयन कर्तव्य पथ के लिए हुआ है। अनमोल परी मिश्रा बिहार और झारखंड राज्य से अकेली महिला कैडेट है जिनका चयन बेस्ट कैडेट के लिए किया गया है।
माननीय कुलपति प्रो.(डॉ ) अंजिला गुप्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर का उद्देश्य एनसीसी कैडेट को राष्ट्र की समृद्ध परंपराओं से परिचित कराना और कैडेट का मूल्यगत प्रणाली से सशक्त बनाना है। यह शिविर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है और सांस्कृतिक विचारों के आदान-प्रदान एंव कार्यक्रमों के माध्यम से विविधता में एकता को भी विस्तार देता है ।
माननीय कुलपति ने 37 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा और विश्वविद्यालय की एनसीसी की केयर टेकर ऑफिसर प्रीति को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनके अभूतपूर्ण योगदान के कारण आज हमारे विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंच सके हैं। मैं कैडेट काजल शर्मा और कैडेट अनमोल परी मिश्रा के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देती हूं।
Comments are closed.