Jamshedpur Women’s College: बुजुर्गों और निराश्रितों को भेंट की जरूरत की चीजें

547

वीमेंस कॉलेज ने बुजुर्गों और निराश्रितों को भेंट की जरूरत की चीजें
Jamshedpur।
वीमेंस कॉलेज में लगातार दूसरे वर्ष भी वैलेंटाइन डे को अनूठे अंदाज में मनाया गया। काॅलेज की प्रभारी प्राचार्या डाॅ सबीहा युनुस, वाणिज्य विभागाध्यक्ष सह संकायाध्यक्ष और एमबीए की समन्वयक डॉ. कामिनी कुमारी, डीएसडब्लयू डाॅ. ग्लोरिया पूर्ति के नेतृत्व में कॉलेज के एमबीए विभाग की छात्राओं ने चार दिवसीय ‘ज्वाॅय ऑफ गिविंग’ कार्यक्रम के आखिरी दिन आशीर्वाद भवन वृद्धाश्रम और निर्मल शिशु भवन जाकर वृद्धजन और बच्चों के उपयोग की सामग्री सौंपी। छात्राओं ने कैंपस के ग्रीन हाउस के पास 11 फरवरी से काऊंटर लगाया था, जहाँ काॅलेज परिवार के शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मी, अभिभावक व छात्राओं ने स्वेच्छा से किराना के सामान, कपड़े, खिलौने व जरूरत की चीजें भेंट की थीं। काॅलेज परिवार के लोगों ने वृद्धजन के साथ खुशियों भरे पल बिताये। केक काटा, गीत गुनगुनाये, चुटकुले सुन-सुनाकर उनका मनोरंजन किया और आशीर्वाद लिया। प्रभारी प्राचार्या ने कहा कि यह परंपरा केयू की माननीया पूर्व कुलपति व वीमेंस कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती जी ने शुरू की थी। एक शिक्षण संस्थान की सामाजिक जवाबदेही के रूप में यह हमारी श्रेष्ठ गतिविधियों में से एक है। आज की अंधी भागदौड़ वाली दुनिया में हमें इंसानी मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए। बुजुर्ग और बच्चे दोनों को ही सबसे ज्यादा प्यार और अटेंशन की जरूरत होती है। हम अपने घरों में भी उनका ख्याल रखें और ऐसी जगहों में भी प्यार और सहयोग बाटें। यह ख़ुदा की इबादत जैसा ही पवित्र कर्म है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समन्वयक सहित एमबीए विभाग की शिक्षिकाओं डाॅ. श्वेता प्रसाद व डाॅ. केया बनर्जी, शिक्षक डाॅ. सुमन कुमार तिवारी और सभी छात्राओं की विशेष सराहना की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More