
जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के एमबीए विभाग में 23 और 24 मई 2022 को दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार साहू के नेतृत्व में किया गया। एंटल इंटरनेशनल कंपनी ने 3 से 6 लाख सालाना के वेतन पैकेज पर जमशेदपुर में रिसर्च एसोसिएट पद पर चयन के लिए 23 मई को आरंभिक असेसमेंट वर्चुअल मोड में किया। इसमें एमबीए, यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की कुल 1210 छात्राओं ने शिरकत की। 24 मई को इनमें से शॉर्ट लिस्ट की गई 150 छात्राओं को ग्रुप डिस्कशन में शामिल होने का मौका दिया गया। प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार साहू ने बताया कि तीसरे चरण में साक्षात्कार के लिए चुनी गई 40 छात्राओं में से अंतिम रूप से चयन किया जाएगा और जल्द ही कंपनी की तरफ से ऑफर लेटर भेजा जाएगा। ड्राइव को सफल बनाने में प्लेसमेंट सेल की को-ऑर्डिनेटर डॉ रत्ना मित्रा, प्लेसमेंट सेल की असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर डॉ श्वेता प्रसाद और प्लेसमेंट असिस्टेंट डॉ केया बनर्जी की भूमिका रही।
Comments are closed.