Jamshedpur West Assembly constituency : बन्ना हिंदू विरोधी हैः अभय सिंह
आजाद बस्ती के वोटरों की जांच हो तो जमशेदपुर पश्चिम में भी बांग्लादेशी घुसपैठ का खुलासा होगा
–बन्ना लोगो को डरा-धमकाकर और जोर-जबरदस्ती से चुनाव जीतना चाहते हैं
–एक तरफ गंगा आरती तो दूसरी तरफ हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करते हैं हेल्थ मिनिस्टर
जमशेदपुर। भाजपा नेता अभय सिंह ने बन्ना को हिंदू विरोधी करार दिया है. अभय सिंह ने कहा कि शहर के सभी अपराधी, सट्टेबाज, फिरौती मांगने वाले लोग मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ देखे जाते हैं. वह यहां एनडीए के साकची स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में मीडिया से मुखातिब थे.
अभय सिंह ने कहा कि दो दिन पहले कदमा में भाजपा कार्यकर्ता नरेश सिंह से मारपीट की घटना बन्ना गुप्ता के समर्थकों द्वारा की गई ये तानाशाही का सबसे निरंकुश उदाहरण है. उन्होंने कहा कि शहर में लव जिहाद का मामला सामने आया. कई भोली-भाली बच्चियां झारखंड भर में लव-जिहाद का शिकार हुईं. जमशेदपुर भी इससे अछूता नहीं रहा. हर साल बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हुआ लेकिन बन्ना गुप्ता ने कभी इन मामलों में कारवाई करने का कोई प्रयास नहीं किया.
अभय सिंह ने कहा कि शहर में बड़े पैमाने पर इमारतें बनाई गईं, उन्हें बेचा गया. जमीनों का बंदरबांट भी हुआ. इसके तार सीधे बन्ना गुप्ता के लोगों से जुड़े पाये जाते हैं.
अभय सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में रामनवमी में डीजे बजाने पर रोक लगाई जाती है लेकिन बन्ना गुप्ता इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करते. वह इसलिए जानबूझकर संवेदनहीन हो जाते हैं, ताकि नदी के पार रहने वाले एक खास समुदाय के लोग नाराज न हो जाएं. बन्ना ने हिंदू आस्था के मामलो में संवेदनहीनता का ही परिचय दिया है.
भाजपा नेता ने कहा कि शास्त्रीनगर प्रकरण में मंत्री बन्ना गुप्ता के घर के नजदीक घटना हुई लेकिन उन्होनें आज तक इस मामले में जांच नही होने दिया. इसके उलट निर्दोष और बेकसूर लोगो को जेल में ठूंस दिया गया. यदि शास्त्रीनगर मामले में प्रशासन एक जांच समिति बना दे तो इस मामले के तार भी मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़े लोगों से ही मिलते.
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो गौ-कानून बनाया गया. इस सरकार में गौ-माता की तस्करी व हत्या होती रही लेकिन बन्ना चुप रहे. एक तरफ सोनारी में गंगा आरती उतारते हैं तो दूसरी तरफ हिंदू धर्म के लोगों व उनकी संस्कृति के साथ खिलवाड करते हैं. आजादनगर की वोटरों की जांच करा दी जाए तो यहां बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ की पुष्टि हो सकती है. मानगो फ्लाईओवर में एक बड़ा प्राक्कलन राशि घोटाला हुआ. जो प्राक्कलन राशि एक औसत में बननी चाहिए थी, उसे 471 करोड़ रूपए में बनाया. ये भ्रष्टाचार का बड़ा गंभीर मामला है.
अभय सिंह ने कहा कि बन्ना गुप्ता के इशारे पर उनके गुर्गों द्वारा इस चुनाव में लोगो को डराया-धमकाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं के घरों में झंडा नही लगने दिया जा रहा है. बन्ना गुप्ता लोगों को डराकर-धमकाकर जबरदस्ती चुनाव जीतना चाहते है. वह चुनाव आय़ोग और स्थानीय प्रसासन से इसकी जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की मांग करते हैं
Comments are closed.