Jamshedpur Vintage Car: जब शहर की सङको पर निकली 1946 माॅडल की जगुआर Video

447

जब निकली जमशेदपुर की सड़को पर 1946 मॉडल की जगूआर

जमशेदपुर।
आज हम Vintage कार की बात कर रहे है। 1946 मॉडल की जगुआर कार जब आज भी जमशेदपुर की सड़को पर निकलती है तो उस कार को देखने के लिए सड़को पर भीड़ उमड़ पड़ती है लोग सेल्फी लेना नहीं भूलते है। आप जिस कार को देख रहें है वह शहर के उधमी दिनेश पारिख की हैं। कार के चालक लोकनाथ ने बताया कि यह कार 1946 मॉडल की जगुआर है।जिसे जमशेदपुर के उधमी दिनेश पारिख ने स्क्रैप के रुप में खरीदा था।जिसे कोलकोत्ता भेजकर बनाया गया।इसे बनाने में करीब चार साल लगे हैं। लोकनाथ का दावा है कि जमशेदपुर में जगुआर की इतनी पुरानी मॉडल की एक मात्र यही कार हैं।कार को मेंटेनेंस करने वाले पवन कुमार शर्मा ने बताया कि Vintage कार को मेंटेनेंस कार्य करते है। इस कार में कोई परेशानी न हो इसलिए समय समय पर इसका टेस्ट ड्राइव भी किया जाता हैं। उन्होंने कहा इस काऱ कीमत अंदाजा नहीं लगाया जा सकता हैं।उन्होने बताय़ा कि यह कार विश्व की सबसे नामी कंपनी जगूआर की हैं। इस कार की खासियत यह हैं कि इतनी पूरानी होते हुए भी इसमें लगे सारे समान ऑरिजनल लगे हैं। कार की सीट काफी आरामदायक है। कार की चक्के की रीम आज भी पहले की तरह चमचमा रहे हैं। गाङी पूरी तरह मैन्टेन है।यह कार एक लीटर में सात से आठ किलोमीटर का माईलेज देती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More