जमशेदपुर।


पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पोजिटिव की संख्या मे हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सजग हो गया है।वही उपायुक्त सूरज कुमार ने इसको लेकर व्यापक दिशा निर्देश जारी किया है।वही उपायुक्त ने सभी निजी चिकित्सीय संस्थानों को अपने आसपास के कम से कम 2 विद्यालयों में 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण हेतु मेडिकल टीम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। तथा कुछ प्रमुख चिकित्सीय संस्थानों को 60 वर्ष से उपर आयु वर्ग के व्यक्ति के टीकाकरण हेतु भी आवश्यक व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया।
उन्होंने 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 आयु वर्ग के बीच के बच्चों के कोविड टीकाकरण हेतु जिले में अवस्थित सभी स्कूल एवं कॉलेजों में वृहद टीकाकरण अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया तथा इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/नगर निकाय पदाधिकारी को अपने पोषक क्षेत्र में पीडियाट्रिक सेंटर हेतु एक-एक भवन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया साथ ही 15 से 18 आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया ।
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर के पीक पर होने की स्थिति में जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि प्रत्येक मरीज को बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होने वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम को सिविल सोसायटी के सदस्यों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन की चिंताओं से अवगत कराने तथा अपेक्षित सहयोग के संबंध में अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में प्रतिदिन 10 हजार तक कोविड जांच की संख्या बढ़ाने तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/नगर निकाय पदाधिकारी को अपने पोषक क्षेत्र में 50 आईसोलेशन बेड का सेंटर 5 जनवरी तक तैयार रखने एवं प्रत्येक सेंटर से एक-एक एंबुलेंस(ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ) टैग करने के निर्देश दिए । सभी साप्ताहिक हाट-बाजार को खुले मैदान में शिफ्ट करने के साथ ही सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने हेतु गोल घेरा बनाने का भी निर्देश दिया गया ।