जमशेदपुर :
वैक्सीनेशन को ध्यान में रखते हुए कुछ आनंद मार्ग के रक्त दाताओं ने कोरोना वैक्सीन लेने के पूर्व आज 23 जुलाई को 24 जुलाई को होने वाले 50 वा रक्तदान शिविर के पूर्व संध्या पर 10 यूनिट रक्तदान किया सभी रक्त दाताओं को पौधा देखकर सम्मानित किया गया यह 2 घंटे का रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ही आयोजित किया गया था
कल 24 जुलाई 50 वा रक्तदान शिविर के पूर्व संध्या पर 10 यूनिट रक्तदान
वैक्सीनेशन को ध्यान में रखते हुए कुछ आनंद मार्ग के रक्त दाताओं ने वैक्सीन लेने के पूर्व आज 23 जुलाई को 24 जुलाई को होने वाले 50 वा रक्तदान शिविर के पूर्व संध्या पर 10 यूनिट रक्तदान किया सभी रक्त दाताओं को पौधा देखकर सम्मानित किया गया
कल 24 जुलाई
मानव कल्याण के लिए*50 वा रक्तदान, पृथ्वी कल्याण के लिए पौध दान
शहर के सामाजिक अध्यात्मिक संस्था आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के द्वारा प्रत्येक माह की भांति इस माह भी 24 जुलाई, 2021 (शनिवार), स्थान: जमशेदपुर ब्लड बैंक, बिस्टुपुर में प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एकदिवसीय महा-रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
जो भी रक्तदाता इस रक्तदान शिविर में भाग लेते हैं उन्हें इच्छा अनुसार पौधा देखकर पृथ्वी कल्याण के लिए सम्मानित किया जाता है
Comments are closed.