धर्म प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने जमशेदपुर में हो रहे धरम परिवर्तन के लिए गुरदुवार कमेटियों को धार्मिक संस्थाओ को एवं खुद को भी जीमेदार बताया है उन्होंने कहा की जब भी कोई सिख अपनी परेशानी ले कर गुरु घर जाता है ओर उसकी बात नहीं सुनी जाती कुछ कमेटियाँ हलकी इस कार्य को बखूबी निभा रही है पर सब नहीं इस लिए उन्होंने कहा की हमें सब को मिल कर इसमें कम करने की ज़रूरत है हरविंदर ने कहा की गुरु नानक साहिब के घर ने हमेशा ही गरीब का महूँ गुरु की गोलक की विचारधारा का प्रचार किया है अर्थर्त गुरु घर की गोलक हमेशा गरीब परिवार की सेवा के लिए लगनी चाहिए जिस दिन गुरु की गोलक का इस्तमाल इन कार्यों के लिए किया जाएगा कोई भी सिख धर्म परिवर्तन की राह में नहीं जाएगा हरविंदर ने कहा इसके लिए सिर्फ़ ओर सिर्फ़ हम जीमेदार है इसके लिए किसी को दोष देना बेवक़ूफ़ी होगी साथ ही साथ उन्होंने कहा की गुरु घर में सिक्ख इतिहास के बारे बताने के लिए हर गुरु घर में एक कथा वाचक को भी रखना पड़ेगा ताकि जब वो अपने विरसे के बारे जाने तो कभी भी सिक्खि नहीं छोड़ेंगे तो प्रचार भी बहुत ज़रूरी है हरविंदर ने जमशेदपुर की तमाम गुरदुवार साहिब की कमेटियों सिक्ख संस्थओ से अपिल की है की है की कोई भी सिख अपनी परेशानी ले कर किसी के पास आए तो उसकी बात सुने ओर हर सम्भव सहयेता करने की कोशिश करे ताकि कोई भी सिख धर्म परिवर्तन ना कर सके
Comments are closed.