Jamshedpur Today News:Tata Zoo का नया रास्ता होगा मैरिन ड्राइव की ओर , पार्क के अंदर होकर जाने वाला रास्ता आम लोगो के लिए होगा बंद
जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर के जुबली पार्क स्थित टाटा जू जाने का नया रास्ता मैरिन ड्राइव की ओर से होगा।इसके लिए टाटा स्टील के प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है।इस बात की जानकारी टाटा स्टील जुलोजिकल पार्क के निदेशक विपुल चक्रवर्ती ने दी।उन्होने कहा कि टाटा जू का नए रुप में किए जाने की योजना है। इसका प्रारुप तैयार कर लिया गया हैं। उस के हिसाब से कार्य किया जाने लगा हैं। जो 2027 तक पुरा हो जाएगा।इसके साथ ही जू में आने वाले लोगो के लिए नए रास्ते तैयार किए जा रहे है। यह रास्ता मैरिन ड्राईव की ओर से होगा। उस ओर सारी व्यवस्था की जा रही है। गेट पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। उसके बाद वहां से इन करना होगा। उन्होंने कहा जुबली पार्क के अंदर से आने वाले गेट को आम लोगो के लिए बंद कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि 2027 तक तैयार होने वाले जु एक अलग अलग थीम पर आधारित होगा।इस बार जू मे स्नैक पार्क भी होगे। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत वे सभी चीजों को रखा जाएगा जो एक जू में होता है। उसकी तैयारी की जा रही है। सभी चरण बद्ध तरीके से होगा।
Comments are closed.