झारखंड
धर्म जागरण समन्वय,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जमशेदपुर महानगर द्वारा साकची गोलचक्कर में तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हुई दुर्घटना में बलिदान हुए राष्ट्र के प्रथम CDS तथा अन्य सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया..आयोजन में लोगों ने मौन व्रत रख व दीप जला बलिदानी सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की..मौके पर महानगर के धर्मजागरण समन्वय प्रमुख श्री संजय सिन्हा जी ने कहा कि हमने एक साथ कई वीर सपूतों को खो दिया। यह समय देश को एकजुट रखने का है। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रही। भगवान हादसे में बलिदान हुए सैन्य अधिकारियों की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार को विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करें..इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग प्रचारक आशुतोष जी, प्रान्त निधि प्रमुख अनिल काबरा जी , विभाग से हरिओम जी , अमित जी , अवतार जी , सुमित शर्मा जी , अमिताभ सेनापति जी , आशुतोष दास जी , गणेश मुंडा जी ,सुशील जी , अनिशा सिन्हा जी अन्य सभी का योगदान रहा
Comments are closed.