जमशेदपुर।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के कोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी आज आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहर से लेकर सुदूरवर्ती इलाकों तक कई स्थानों पर बतौर मुख्य अतिथि झंडोत्तोलन किया पार्वती पुर में झंडोत्तोलन के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आज भारत को स्वतंत्र हुए पूरे 75 वर्ष हो गए इस यात्रा मे देश ने जो उपलब्धि हासिल की है उसका श्रेय कुछ चंद दिनों से शासन करने वाले लोग लेना चाहते हैं लेकिन देश की जनता वास्तविकता जानती हैं आज यह गौरव देश को जो प्राप्त है इसमें हमारे वीर पूर्वजों की बलिदानी और कुर्बानी छुपी हुई है आज उन शहीदों को नमन करने का दिन है और आज भी आजाद भारत की एकता अखंडता और संप्रभुता को कायम रखने के लिए आज भी देशवासियों के अंदर जुनून है हम सबको मिलकर सामाजिक समरसता आपसी भाईचारा को बनाए रखने के लिए विभिन्नताओ के एकता वाली देश मे भेदभाव
की भावना से ऊपर उठकर एक मजबूत सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करने का संकल्प लेना चाहिए यह तभी संभव है जब समाज में दरार पैदा करने वाले तत्वो के मंसूबो को हम सभी मिलकर कामयाब नहीं होने दे
Comments are closed.