Jamshedpur Today News:मंत्री बन्ना गुप्ता वायरल VIDEO मामला : एक महिला के बयान वाला VIDEO वायरल , महिला का दावा यह VIDEO उसका है, पति के साथ कर रही थी चैट, EDIT किया गया है VIDEO
जमशेदपुर।मंत्री बन्ना गुप्ता के एक महिला के साथ आपत्तिजनक बातें करने वाले वायरल VIDEO को लेकर मंगलवार की सुबह एक और VIDEO जमशेदपुर में वायरल हो रहा हैं ।यह VIDEO एक महिला का है। महिला का दावा है कि वह VIDEO उसी को लेकर बनाया गया है और साजिश के तहत मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ EDIT कर जोड़ दिया गया है।
*महिला के बयान का वायरल video 58 सेकेंड का है*
महिला ने एक घर में सोफे में बैठकर बयान दिया है। 58 सेकंड के वीडियो में महिला ने बताया है कि यह जो सोशल में वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो उसका ही है और वह अपने पति से बातें कर रही थी। वह मंत्री बन्ना गुप्ता को जानती तक नहीं है और न ही आज तक उससे मिली है। उसका आरोप है कि किसी ने उसके पति के साथ बातचीत के वीडियो को उसका फोटो लगाकर मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ मिलाकर वायरल कर दिया है। महिला का कहना है कि इस घटना के बाद वह और उसका परिवार काफी परेशान, भयभीत और सदमे में हैं। उक्त महिला ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया से इस वीडियो को डिलीट करें.महिला ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस video की जांच की जाए और जो भी दोषी हो उस पर उचित कारवाई करे।
Comments are closed.