Jamshedpur
जमशेदपुर प्रखंड खाखडीपड़ा पंचायत अंतर्गत बड़ा गोविंदपुर गांव में सोहराय पर्व के अवसर पर गोरु खुंटाऊ (बैल नाच) का कार्यक्रम किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य महाबीर मुर्मू शामिल हुवे एवम बैल नाचने वाले सभी ग्राम वासियों हौसला अफजाई कियें और ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा ये पर्व त्यौहार हम सबके बीच में भाईचारे का संचार करता है और हम अपने परंपरा को बचाए रखने का काम करते हैं अपने आने वाले पीढ़ी को अपनी भाषा संस्कृत से परिचय करवाते है बहुत ही जरूरी है नहीं तो इस आधुनिक काल में हम धीरे-धीरे अपने भाषा संस्कृति सभ्यता को भूल जाएंगे
मुख्य रूप से कार्यक्रम में समाजसेवी नारायण सोरेन, ग्राम प्रधान कृष्णा हेंब्रोम,माझी शिवलाल मार्डी,बब्लू मार्डी,राम चन्द्र सोरेन,विकास गोप, चरण पूर्ति,अरविंद मरांडी करण कालिंदी,पप्पू उपाध्याय,मनोज तांती, आदि उपस्थित थे
Comments are closed.