Jamshedpur today news:Dc ने कोविड सह टीबी सघन प्रचार एवं उन्मूलन हेतु 100 दिन 100 जिले अभियान का किया शुभारंभ

123

 

*जिला उपायुक्त ने कोविड सह टीबी सघन प्रचार एवं उन्मूलन हेतु 100 दिन 100 जिले अभियान का किया शुभारंभ, समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*अगले 100 दिन तक जिले में चलाया जाएगा सघन टीबी मरीज खोज अभियान, गांव व कस्बों में जाकर जागरूकता लाने के साथ-साथ संभावित मरीजों से जांच के लिए लिया जाएगा बलगम का सैंपल*

*कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु जिलेवासियों से कोविड टीका लेने की भी की जाएगी अपील*
जमशेदपुर।

झारखंड के पूर्वी सिहभूम जिला उपायुक्त  सूरज कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर से कोविड सह टीबी सघन प्रचार एवं टीबी उन्मूलन 2025 अंतर्गत ACF 100 दिन 100 जिला अभियान हेतु 7 वाहन एवं 3 बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ जनजातीय मामलों के मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के देखरेख में देश के आदिवासी बाहुल्य जनजातीय क्षेत्रो में स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ाने के लिए ‘अनमाया’ कार्यक्रम अंतर्गत ‘आश्वासन’ जो कोविड और टीबी के संक्रमण की कड़ी तोड़ने हेतु जागरूकता कार्यक्रम है इसका जिले में विधिवत शुभारंभ आज जिला उपायुक्त द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने कहा कि टीबी उन्मूलन 2025 के उदेश्यों की प्राप्ति हेतु एवं वर्तमान में कोविड-19 के वैक्सीनेशन में प्रथम व द्वितीय डोज लेने के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग, टीबी विभाग, पंचायती राज्य विभाग, आजीविका समूह एवं कार्यकारी संस्था पिरामल स्वास्थ्य द्वारा इस बहुहितधारक पहल में एकजुट होकर आमजनों को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास है । साथ ही जनजातीय क्षेत्र के लोगो में आमतौर पर पाई जाने वाली बीमारी टी बी. से होने वाली मौत एवं इससे होने वाले दुष्प्रभाव जो व्यक्ति के कार्यशक्ति से लेकर पारिवार की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है इस संबंध में जागरूकता लाई जाएगी। शुरुआती दौर में अगले 100 दिन इसे सघन कार्यक्रम के रूप में चलाया जायेगा जिसमें कार्यरत कर्मी कम्यूनिटी मोबिलाइजर एवं पारा मेडिकल स्टाफ, सहियाओं एवं अन्य विभागों के सहयोग से एक सूक्ष्म कार्ययोजना के आधार पर जिले के सभी गांव, कस्बों, मुहल्लो में घर-घर जाकर टीबी लक्षण वाले संभावित मरीजो की पहचान, उनका बलगम( खखार ) का सैंपल लेंगे एवं इसे उस क्षेत्र के नजदीकी सरकारी टीबी जाँच केंद्रो पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। जांच के पश्चात टीबी संक्रमित मरीजो को टीबी की मुफ्त दवा एवं क्षय योजना के लाभ से जोड़ने का कार्य करेंगे ताकि टीबी मुक्त भारत जो टीबी उन्मूलन 2025 के लक्ष्यों की प्राप्ति में जिले द्वारा एक अहम सहयोग दिया जा सके ।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के क्षेत्रीय प्रबंधक झारखण्ड व ओडिशा श्री देबाशीष सिन्हा, पिरामल स्वस्थ्य के जिला कर्मी रुपेश कुमार, नन्दलाल एवं शशिभूषण तथा अन्य उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More