JAMSHEDPUR TODAY NEWS:पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से कालीयाम पंचायत के पंचायत भवन में जरूरतमंद बुज़ुर्गों और दिव्यांगों के बीच 130 धोती, साड़ी, लुंगी व टी-शर्ट का वितरण किया
जमशेदपुर।
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से मकर संक्रान्ति एवं टुसू पर्व के उपलक्ष्य पर कालीयाम के पंचायत भवन में जरूरतमंदों के बीच धोती, साड़ी, लुंगी, टी-शर्ट का वितरण किया गया।मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व के अवसर पर आज पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से कालीयाम पंचायत के पंचायत भवन में जरूरतमंद बुज़ुर्गों और दिव्यांगों के बीच 130 धोती, साड़ी, लुंगी व टी-शर्ट का वितरण किया गया तथा सोनाहातू पंचायत के जोड़सा गांव निवासी लक्ष्मी नायक व पानी नायक के घर में कोई भी कमाने वाला नहीं होने के कारण वे आर्थिक रूप से बेहद असहाय हैं। समाजसेवी विष्णुपद महतो के आग्रह पर आज पूर्व विधायक ने उनके आवास पर जाकर साड़ी व घर के बच्चों कपड़े दिए इसके साथ-साथ उन्होंने परिवार को आर्थिक रूप से मदद की ताकि वे लोग भी अन्य लोगों की तरह अच्छे से टुसू पर्व मना सकें तथा पंचायत के मुखिया से फोन पर बात कर उनके परिवार का पेंशन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की बात कही। कुणाल षाडंगी ने सभी को मकर संक्रांति टुसू पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ उन्होंने आरिका महतो नामक बच्ची के हाथों से पीठा खाया।
इस अवसर पर मुखिया दाशो हेम्ब्रम, ग्राम प्रधान हलधर महतो, खगेन्द्र नाथ महतो, मानस महतो, संजीब महतो,पूर्णेन्दु पात्र, विद्युत महतो समेत अन्य युवा साथीगण मोजूद रहे।
Comments are closed.