Ajsu
जमशेदपुर। शुक्रवार को दोपहर आजसू जिला प्रवक्ता सह कुसुमी पंचायत चुनाव प्रभारी पहुँचे रायरंगपुर वहां पर पहले से इंतजार कर रहे अधिवक्ता सह कुसुमी पंचायत की महिला प्रत्यासी मालती हासदा संग में रहे सरत महतो,मकुण्द मेहता,तिलोत्तमा मोहंता,समेत क्षेत्र के लोगो ने मिला और क्षेत्र की मूलभत समस्याओं से अवगत कराया, चुनाव पर चर्चा करते हुए अप्पू तिवारी ने बताया कि जीत सुनिश्चित करने के लिये पंचायत के 14 गाँव और उससे जुड़े बूथ पर लोगो को जागृत कर पार्टी के नीति सिधान्तो से जनता को अवगत कराइये और क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के संग चुनाव मैदान में उतरने के साथ साथ व्यबस्था की सारी तैयारियों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश लेकर कार्य करना होगा तभी सुदेश महतो का सपना साकार होगा ।
रायरंगपुर में पार्टी नेता माकुड़ महतो अंगुल महतो,मनजीत भारती समेत अन्य भी अपने अपने क्षेत्र के प्रत्यासियो संग प्रचार प्रसार की तैयारी कर रहे
Comments are closed.