Jamshedpur Today News:झारखंड के देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पर चुनाव आयोग ने सांसद के झूठे आरोप पर कार्रवाई किया इस पर पुन विचार किया जाए
जमशेदपुर। जमशेदपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर झारखंड के देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पर चुनाव आयोग के द्वारा की गई कार्रवाई को रोकने की मांग की है उन्होंने अपने पत्र में लिखा है की
महामहिम राष्ट्रपति महोदय से निवेदन है कि झारखंड राज्य के देवघर जिला के डीसी मंजूनाथ भजंत्री के ऊपर सांसद निशिकांत दुबे ने झूठा आरोप लगाकर चुनाव आयोग से शिकायत किया था। चुनाव आयोग ने बगैर जांच किए उपायुक्त पर कार्रवाई करते हुए तुरंत सभी चुनाव कार्यो से अलग रखने का निर्णय दिया जो अनुचित है। वहां के उपायुक्त ने नियम कानून के तहत कई मामलों में सांसद पर कारवाई किया इसी से बौखला कर सांसद ने उपायुक्त के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत किया और कार्रवाई हो गई। राष्ट्रपति महोदय से निवेदन है कि इस मामले पर हस्तक्षेप करते हुए चुनाव आयोग के निर्णय को निरस्त कर उपायुक्त को न्याय दिया जाए ।अगर नेताओं के आरोप पर प्रशासनिक पदाधिकारियों पर इसी तरह कार्रवाई होती रही तो कोई भी अधिकारी नेताओं के गैर कानूनी हरकत को नहीं रोक पाएगा।
श्रीमान राष्ट्रपति महोदय से निवेदन है इस मामले पर विचार कर उचित निर्णय दिया जाए।
Comments are closed.