Jamshedpur Today News:गणतंत्र दिवस पर डालसा किया जेल अदालत का आयोजन , 9 मामले की सुनवाई व 4 कैदी छोड़े गए

126

जमशेदपुर । झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को जेल अदालत का आयोजन किया गया । जेल अदालत का आयोजन ऑनलाइन वर्चुयल मोड में किया गया । इस जेल अदालत में कुल नौ केस की सुनवाई हुई । साथ ही विभिन्न केसों में सजा काट रहे चार कैदी को जेल से रिहा भी किया गया । जेल अदालत में सिविल कोर्ट जमशेदपुर के मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी ( CJM ) निशांत कुमार , एसीजेएम सह डालसा के प्रभारी सचिव चन्द्रभानु कुमार एवं एसडीजेएम रंजय कुमार व अन्य न्यायायिक पदाधिकारियों ने ऑनलाइन सुनवाई की ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More