JAMSHEDPUR TODAY NEWS :एक्सएलआरआइ में होगा एक्सओएल कॉन्क्लेव टेककॉन, जुटेंगे कई कंपनियों के दिग्गज

105

जमशेदपुर।

एक्सएलआरआई एक्सओएल पीजीडीएम की ओर से 17 दिसंबर-22 को टेक्नोलॉजी एंड कंसल्टिंग कॉनक्लेव टेककॉन का आयोजन किया जायेगा. ग्रो एंड ट्रांसफॉर्म थ्रू डिजिटल प्लेटफॉर्म थीम पर मुख्य रूप से एक्सओएल की ओर से पहला आयोजन किया जा रहा है जिसमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर किस प्रकार से कन्सल्टिंग समेत अन्य सेक्टर में विकास किया जा सकता है, इस पर मुख्य रूप से मंथन होगा. एक्सएलआरआई की ओर से जिम्मेदार लीडर तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है, उसी दिशा में संस्थान की ओर से यह पहल की जा रही है. इस दौरान वक्ता के रूप में श्री संदीप बाटला – कार्यकारी निदेशक, प्लासर इंडिया द्वारा नवाचार के माध्यम से व्यापार उत्कृष्टता पर एक मुख्य वक्ता के साथ सत्र की शुरूआत होगी. इसके बाद श्री विभु गोयनका – उपाध्यक्ष, ईएक्सएल एनालिटिक्स, श्री अरिजीत सरकार – उपाध्यक्ष द्वारा पहली पैनल चर्चा होगी. अध्यक्ष, EY, श्री नंदकुमार मुथुकृष्णन – एसोसिएट पार्टनर और इंडिया लीड- एनर्जी, यूटिलिटीज एंड सर्विस बिजनेस कंसल्टिंग, इंफोसिस और सुश्री सुदेशना चौधरी – पार्टनर इकोसिस्टम्स एंड एलायंस, TCS ऑन इम्पैक्ट ऑफ टेक्नोलॉजी ऑन कंसल्टिंग। दूसरे पैनल चर्चा में Mr. अरुण मिश्रा – सीईओ, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, श्री रविशंकर राव – निदेशक, रणनीति और संचालन, सुश्री सुदीप्ता वीरपनेनी – पार्टनर, डेलोइट और सुश्री कविता सिद्दाला – हेड डिजाइन एंड इंजीनियरिंग, शेल डिजिटलीकरण और स्वचालन के माध्यम से व्यापार को बदलने पर चर्चा करेंगे. अंतिम सत्र में श्री सुदीप्त घोष-पार्टनर और एनालिटिक्स लीडर, पीडब्ल्यूसी मुख्य वक्ता के रूप में तेजी से बढ़ते डिजिटल युग और बदलते परामर्श उद्योग में प्रौद्योगिकी जोखिम से बचने की ज़रूरतों पर अपनी बातों को रखेंगे.

प्रो. संजय पात्रो-डीन अकादमिक, एक्सएलआरआई, प्रो. ग्लोरीसन चालिल – एसोसिएट डीन – एक्सएलआरआई एक्सओएल, प्रो. ए कनगराज – प्लेसमेंट संयोजक और वित्त एक्सएलआरआई के प्रोफेसर उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More