Jamshedpur Today News :ढोल नगाड़ों के साथ विजय यात्रा निकाल मनाया जायेगा किसानों की घर वापसी का जश्न
किसानों की ही नहीं, यह आम नागरिक की जीत है: भगवान सिंह
jamshedpur
एक साल के बाद दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों की घर वापसी पर जमशेदपुर में भी जमकर जश्न मनाया जायेगा। शहर के आंदोलनकारी शनिवार को मोटरसाइकिल व कार रैली निकाल कर जुलुस की शक्ल में जश्न मनाएंगे।
इस बाबत जानकारी देते हुए किसान नेता व गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान भगवान सिंह ने कहा किसान आंदोलन एकजुटता मंच के तत्वाधान में एक बाइक और कार रैली निकाली जाएगी जिसमे ढोल नगाड़ों के साथ भंगड़ा टीम भी होगी जो की घर वापसी का जश्न मानते हुए इस ऐतिहासिक पल को जनता के साथ साझा करेगी। उन्होंने कहा की कि किसानों की ही नहीं बल्कि यह आम नागरिक की जीत है।
भगवान सिंह ने आह्वान किया की कोल्हान के सभी किसान आंदोलन समर्थक इस रैली का हिस्सा बने और इस समरणीय पल के गवाह बने। उन्होंने कहा की शनिवार को आम बागान मैदान से सुबह साढ़े नौ बजे विजय यात्रा शुरू होगी जो शहर भ्रमण करते हुए बालीगुमा मैदान में जाकर जनसभा में तब्दील हो जाएगी। बालीगुमा मैदान में सभी के लिए लंगर की व्यवस्था होगी।
किसान आंदोलन एकजुटता मंच के सुमित रॉय और मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने कहा की यह किसानों के दृढ निश्चय और कड़े इम्तिहान का नतीजा है की केंद्र सरकार को सभी मांगे माननी पड़ीं।
Comments are closed.