Jamshedpur Today News :टुसू मैया झारखंड में ढेर सारी खुशहाली लाये- काले
काले ने किया टुसू पूजा पंडाल का उद्घाटन
जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित धातकीडीह के धतकिडीह मुखी समाज के तत्वावधान में आयोजित टुसू पूजा पंडाल का उद्घाटन झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने किया।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि टुसू झारखंड की सांस्कृतिक महोत्सव का प्रतिक है। इस महोत्सव में सचमुच झारखंड की संस्कृति देखने मिलती है। चारों ओर खुशी ही दिखती है। आयोजकों की ओर से बहुत ही सुन्दर आयोजन किया जाता है प्रत्येक वर्ष यहां वे आते है और लोगों की ख़ुशी में शामिल होते है। काले ने कहा की ये इनका सौभाग्य है की यहाँ की बहने उन्हें काफी स्नेह व मान सम्मान देती है।
Comments are closed.