Jamshedpur Today News :चुनाशाह बाबा दरगाह के गद्दी नसीन बने ताज अहमद, दरगाह की पगड़ी पहनाकर की गई परंपरा पूरी
जमशेदपुर: हजरत चुनाशाह बाबा दरगाह के नये गद्दी नसीन ताज अहमद को बनाया गया है। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दरगाह कमिटी ने दी। दरगाह कमिटी के महासचिव हाजी एस एम कुतुबुद्दीन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व चुनाशाह बाबा दरगाह के गद्दी नसीन हाजी मो. कय्युम का इंतकाल हो गया था। उन्होंने कहा कि दरगाह कमिटी की परंपरा है कि गद्दी नसीन की कुर्सी चुनाशाह बाबा के परिवार से ही किसी को बनाया जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज ताज अहमद को गद्दी नसीन का ताज दरगाह की पगड़ी पहनाकर किया गया। निर्वतमान गद्दी नसीन मरहूम हाजी मो. कय्युम के बड़े बेटे है।
इस मौके पर दरगाह कमेटी चुनाशाह बाबा के महासचिव हाजी एस एम कुतुबुद्दीन,अब्दुल लतीफ, अब्दुल वहाब, अजीबूल अंसारी, मो जिया, मो हनीफ, जे पी सिंह, पी वेंकट राव, अश्वनी कुमार, शेख सलाउद्दीन, गुलाम मुस्तफा, मो अब्बास और मो अजीबुल अंसारी मौजूद थे।
Comments are closed.