JAMSHEDPUR TODAY NEWS ;द ग्रैंड शॉप्‍सी मेला से लाखों ग्राहकों को मिली खुशियां अपार, आगामी त्‍योहारी सीज़न से पहले शॉप्‍सी ने दर्ज करायी जबर्दस्‍त बढ़त

शॉप्‍सी की आगामी 23-30 सितंबर के दौरान द बिग बिलियन डेज़ में भी भागीदारी ताकि टियर 2 एवं 3 शहरों के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके

96

रांची : किफायती ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म शॉप्‍सी ने हाल में अपने पहले मैगा शॉपिंग कार्निवाल – द ग्रैंड शॉप्‍सी मेला का 3-11 सितंबर, 2022 के दौरान सफल आयोजन किया। सेल के दौरान शॉप्‍सी को भारत से काफी उत्‍साही भागीदारी का लाभ मिला और देशभर के स्‍थानीय विक्रेताओं तथा ब्रैंड्स पहली बार एकजुट हुए तथा लाखों ग्राहकों के लिए खरीदारी के बेहतरीन अनुभव जुटाए। इसके अलावा, शॉप्‍सी अपने ग्राहकों के लिए, खासतौर से टियर 2 मार्केट्स में, आगामी द बिग बिलियन डेज़ 2022 के दौरान पैसों का पूरा मोल ‍प्रदान करने वाले प्रोडक्‍ट्स उपलब्‍ध कराएगा।
आदर्श मेनन, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं हैड – न्‍यू बिज़नसेज़, फ्लिपकार्ट ने कहा, ‘हम ग्रैंड शॉप्‍सी मेला के पहले एडिशन को देशभर में, खासतौर से टियर 2 एवं अन्‍य शहरों से मिले रिस्‍पॉन्‍स से बेहद खुश हैं। मेले के दौरान शॉपिंग करने वाले 64 प्रतिशत ग्राहक टियर 2 एवं अन्‍य शहरों से थे। साथ ही, हम देश के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में भी शॉप्‍सी की बढ़त से उत्‍साहित हैं, जो कि क्रमश: 1.4 गुणा और 1.5 गुणा रही। इससे शॉप्‍सी की देशव्‍यापी लोकप्रियता और हमारी सेवाओं के प्रति ग्राहकों के भरोसे का पता चलता है। हमने देशभर में हजारों स्‍वेशी विक्रेताओं और ब्रैंड्स के लिए आगे बढ़ने के अवसर उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ पूरे इकोसिस्‍टम को भी आगे बढाया है।
पूरे नौ दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में देशभर से ग्राहकों ने बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया और महिलाओं के जत्‍थे खरीदारी में आगे रहे। सबसे ज्‍यादा बिक्री हैडफोन्‍स, टी-शर्ट्स, शूज़, एथनिक वियर, बैडशीट्स जैसी श्रेणियों में दर्ज की गई। इस अवधि में शॉप्‍सी पर नए ग्राहकों की संख्‍या में 1.2 गुणा वृद्धि हुई जबकि विक्रेताओं की संख्‍या 13 गुणा बढ़ी। इवेंट के दौरान नए विक्रेताओं द्वारा बेची गईं यूनिटों में भी, जिनमें मुख्‍य रूप से महिलाओं के एथनिक और वेस्‍टर्न वियर शामिल थे, 2 गुणा बढ़त दर्ज की गई।
ग्राहकों की अपेक्षाओं को गहराई से समझकर तथा टैक्‍नोलॉजी की क्षमताओं का लाभ उठाते हुए, शॉप्‍सी ने एक रिकमन्‍डेशन इंजन भी स्‍थापित किया है जो ग्राहकों को उनकी रुचियों के अनुरूप प्रोडक्‍ट्स डिस्‍कवरी में मदद करता है, इस पहल के चलते यू‍निटों की बिक्री में 2.6 गुणा बढ़त हुई। इसके अलावा, एक उन्‍नत फिल्‍टर विकल्‍प भी लागू किया गया है जिससे इस फीचर का इस्‍तेमाल करने वाले यूज़र्स को क्‍वालिटी, मैटिरियल टाइप तथा डिस्‍काउंट स्‍लैब्‍स जैसी कसौटियों के आधार पर बेहतर यूज़र शॉपिंग अनुभव मिलता है।

शॉप्‍सी का मकसद ग्राहकों के लिए किफायती कीमतों पर आकर्षक प्रोडक्‍ट्स की बेहतरीन रेंज उपलब्‍ध कराते हुए वैल्‍यू-बेस्‍ड और भरोसमं प्‍लेटफार्म के तौर पर अपनी पहचान को और मजबूत बनाना है। इसने ऐसी कम्‍य‍ुनिटी तैयार करने का प्रयास किया है जो देशभर में कॉमर्स के स्‍तर पर सभी के लिए समान अवसर उपलब्‍ध करा सके। जुलाई 2021 में लॉन्‍च के बाद से ही शॉप्‍सी का मकसद जीरो-कमीशन मार्केटप्‍लेस के तौर पर डिजिटल कॉमर्स को देशभर में सभी के लिए सुलभ बनाना रहा है। आज शॉप्‍सी भारतभर में 800 प्लस से अधिक श्रेणियों में 150 मिलियन प्रोडक्‍ट्स उपलब्‍ध कराता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More