JAMSHEDPUR TODAY NEWS :28 अगस्त को मनाया जायेगा गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश दिहाड़ा
शोभा यात्रा और पुष्पवर्षा के साथ होगी कीर्तन दरबार का आरम्भता
जमशेदपुर।
साकची गुरुद्वारा में आगामी 28 अगस्त को सिखों के धर्म ग्रन्थ गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पहला प्रकाश दिहाड़ा श्रद्धा भाव से मनाया जायेगा। इस अवसर पर शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। बुधवार को देर शाम को साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा बुलायी गयी बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान निशान सिंह ने कहा की आगामी 28 अगस्त दिन रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव साकची गुरूद्वारा साहिब में श्रद्धा भाव से मनाया जायेगा।
यह समागम सिख स्त्री सत्संग सभा साकची, सिख नौजवान सभा साकची और गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। महासचिव परमजीत सिंह काले और शमशेर सिंह सोनी ने जानकरी देते हुए कहा की 26 अगस्त दिन शुक्रवार को 10: 30 बजे अखंड पाठ साहिब रखा जाएगा जिसकी 28 अगस्त दिन रविवार समाप्ति उपरांत कीर्तन दरबार 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगा। कीर्तन दरबार की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर बांटा जाएगा।
इसके अलावा 26 व 27 अगस्त को सुबह 4:00 बजे साकची गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकाली जाएगी जबकि 28 अगस्त को सुबह 6:30 बजे से साकची गुरुद्वारा साहिब से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि साकची गुरुद्वारा साहिब से निकलकर बसंत गोलचक्कर, जिलेबी लाइन, मिल्खिराम बिल्डिंग, कालीमाटी रोड, सागर होटल और काशीडीह मोड़ होते हुए गुरूद्वारा साहिब साकची वापस आ कर समाप्त होगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रधान निशान सिंह के अलावा, महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले, सतनाम सिंह घुम्मन, सरदार सुखविंदर सिंह निक्कू, जोगिंदर सिंह जोगी, कृतजीत सिंह रॉकी, सुरजीत सिंह छीते, महेंद्र सिंह, करतार सिंह, अमरपाल सिंह, मनोहर सिंह मिते, अमर सिंह गम्भीर, स्त्री सत्संग सभा साकची की अध्यक्षा बीबी गुरमीत कौर, बीबी मंजीत कौर, बीबी नरेंद्र कौर, बीबी कमलजीत कौर, बीबी पिंकी कौर, बीबी चरण कौर, सिख नौजवान सभा साकची के अध्यक्ष मनमीत सिंह आदि शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन सुखविंदर सिंह निक्कू ने किया।
Comments are closed.