जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा सावन माह के अवसर पर बिष्टुपुर तुलसी भवन में चल रहे तीन दिवसीय फैशन एक्स मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को भी सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी। आज मेले में सैकड़ों लोगों ने खरीदारी की और हर स्टॉल में मिल रहे डिस्काउंट का लाभ उटाया। लोग बहुत ही उत्साहित है और संतुष्ट होकर मेले से गये। मेले में दूसरे दिन शुक्रवार को अतिथि के रूप में समाजसेवी सुरेश सोंथालिया, अजय चेतानी, महेश सोंथालिया, सुगम सरायवाला, किशोर गोलछा, अनंत मोहनका उपस्थित थे। उन्होंने मेले का अवलोकन किया और शाखा की महिलाओं को बहुत ही शुभकामनाएं दी। सुरेश सोंथालिया ने विमेन एंपावरमेंट के लिए कई योजनाएं भी बताई और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने बताया कि सभी ख़रीदारों का यह कहना था कि एक ही छत के नीचे उन्हें हर तरह की वस्तुएं सही मूल्य पर मिल जा रही है और समय का भी बचत हो रही हैं। मेला का समापन शनिवार की रात 9 बजे के बाद होगा।
Comments are closed.