Jamshedpur today news:टेल्को रॉकेट पार्क में तीन दिवसीय पतंजलि इंटीग्रेटेड योग शिविर का हूआ समापन
जमशेदपुर।
युवा भारत द्वारा आयोजित टेल्को रॉकेट पार्क में तीन दिवसीय पतंजलि इंटीग्रेटेड योग शिविर का समापन हो गया। शिविर में योग साधकों को योग के साथ-साथ यज्ञ – हवन, आहार चिकित्सा जलनेति, रबड़ नेति, नस्य, अक्षय तर्पण, वस्ती, कुंजल क्रिया शिरोधारा, शंख प्रक्षालन, औषधीय जल का प्रयोग समेत कई विधाओं की जानकारी दी गई। शिविर के समन्वयक एवं पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना पाबंदी की वजह से पूर्वी सिंहभूम जिले में पतंजलि योग परिवार द्वारा संचालित कई योग कक्षाएं बंद हो गई थी जिसे अब नए रूप में नए उत्साह और जोश के साथ इंटीग्रेटेड योग कक्षा के रूप में पुनः संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में टेल्को रॉकेट पार्क की योग कक्षा का शुभारंभ इंटीग्रेटेड योग शिविर के माध्यम से किया गया है। शिविर के सफल संचालन में पतंजलि योग शिक्षक शिवप्रसाद सिंह, योग शिक्षिका सीमा सिंह, दीपिका भकत, बबीता शर्मा, योगेंद्र पांडे, पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, अमरनाथ, उमापति लाल दास, अतुल चंद्र गोराई, इंद्रपाल वर्मा, अजय प्रजापति, सुधा प्रजापति एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही।
Comments are closed.