Jamshedpur News : शहर की पांच प्रमूख खबरें (VIDEO)
झारखंड के जमशेदपुर की पांच प्रमूख खबर जो शहर मे रही चर्चा का विषय़
जमशेदपुर की पांच खबरों के साथ रवि
1 मानगो थाना क्षेत्र में कार को किराये पर चलाने के नाम पर उसे बंधक रखने के मामले पुलिस टीम ने जांच के क्रम में गिरोह का सरगना बापी को गिरफ्तार कर लिया है. देर रात ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। इस सबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी बापी नये लोगों से किराया में कार चलाने के नाम पर लेता था इसके बाद वह कुछ माह तक किराया देता था और फिर बंद कर देता था। कार मालिक जब इसकी जानकारी लेना का प्रयास करते, तब पता चलता था कि कार को उसने बंधक के रूप में किसी को दे दिया है।
2. सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कल्याण नगर में छापामारी कर पिंटू कुमार सिंह पिता कैलाश सिंह 2.लक्ष्मण पासवान पिता अरुण पासवान 3. गणपत रजक उर्फ आन्धु पिता दशरथ रज़क तीनो पता कल्याण नगर थाना सीताराम डेरा जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को 110 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
3 जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित फायर स्टेशन के पास ही एक चलती कार में अचानक आग लग गई. आग की लपटें धीरे धीरे बढ़ती गई. देखते ही देखते आग पूरे कार में फैल गई. चालक ने सुझबुझ का परिचय देते हुए कार को सड़क के किनारे लगा दिया. इधर सूचना पाकर गोलमुरी फायर स्टेशन से से एक दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास में लग गया. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पा लिया
4. झारखंड के जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज लोकसभा में पूरक प्रश्न के माध्यम से झारखंड के बेटियों के लिए उच्च शिक्षा के सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानना चाहा। इसका उत्तर देते हुए मंत्री सुभाष सरकार ने कहा कि”रूसा” (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) के तहत रूसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) स्कीम के अन्तर्गत झारखण्ड के बहुत सारे काॅलेजों में अच्छा डेवलपमेन्ट हुआ।
5.डेढ़ करोड़ की ईनामी राशि वाले टाटा ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का शुभारंभ 16 दिसंबर को होगा. गोलमुरी गोल्फ कोर्स और बेल्डीह गोल्फ कोर्स में इसका आयोजन होगा. जो 19दिसंबर तक चलेगा. ज्योति रंधावा, गगनजीत भुल्लर, एस एसपी चौरसिया जैसे गोल्फ के दिग्गजों समेत 74 प्रोफेशनल्स इसमें भाग ले रहे हैं. चेंपियनशिप के बारे में टाटा स्टील के वाईस प्रेसीडेंट संजीव पॉल ने जानकारी दी।
Comments are closed.