जमशेदपुर
आज वेब इंटरनेशनल होटल में *टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिसशिप 87’बैच* का 35 साल पूरा होने पर रंगा रंग कार्यक्रम के साथ बंधु मिलन कार्यक्रम हुआ।
87′ बैच 1987 में ट्रेड अप्रेंटिसशिप के तौर पर टाटा स्टील, SNTI में प्रशिक्षण के रूप में कंपनी में जॉइन किये थे। साथियों ने 35 साल के गौरव मय समय कंपनी को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी के साथ सभी डिपार्टमेंट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाया। कार्यक्रम के शुरुआत में बैच के सदस्य के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ परिचय एवं 35 साल के प्रशस्ति पत्र सभी को स्मृति के रूप में दिया गया। इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए जोड़ा माइंस, नोमुंडी माइंस, भुवनेश्वर से भाग लेने के लिए आए थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय तिवारी,आरके सिंह,अनंत प्रकाश, शिवा कुमार, एमके सिन्हा, आरके मिश्रा, सत्येंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य साथी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार जी ने किया।
Comments are closed.