Jamshedpur Today News :रथ सप्तमी पर सूर्य मंदिर समिति ने की सुर्यदेव की विशेष पूजा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हुए शामिल
जमशेदपुर। रथ सप्तमी के अवसर पर सूर्य मंदिर समिति की ओर से सूर्य भगवान की विशेष आराधना की गई। शनिवार को सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं श्रद्धालुओं के संग भगवान भास्कर की विधिवत पूजन एवं हवन कर झारखंडवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। पूर्व सीएम ने दुग्धाभिषेक एवं भगवान भास्कर की महाआरती की। इस दौरान सूर्य मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह, शशिकांत सिंग, कंचन दत्ता ,प्रमोद मिश्रा, मीरा झा, रानी ठाकुर, कुमार विश्वजीत, प्रिंस सिंह समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
Comments are closed.