Jamshedpur Today News : दृष्टिहीन दिव्यांगो को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाया जा रहे सेवा पखवाड़े
जमशेदपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाया जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को धिरोल पंचायत के धीरोल निवासी हरमोहन सरदार, सरिला गोप, संतोष भकत, हल्ली भकत को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक का इंतजाम करवाकर स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया।
स्मार्ट स्टिक मिलने से अब उनका जीवन आसान बनेगा। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रहा था। सभी ने कुणाल षाड़ंगी और वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की। इसे कभी नहीं भूला जा सकता है।
इस मौके पर धीरोल पंचायत की मुखिया आशा रानी सरदार, उप मुखिया रामेश्वर सरदार, समाजसेवी सुखदेव सरदार, बिक्रम सिंह, छूटू गोप,संतोष गोप,भोला गोप, रंजित बारीक, मलय गोप, बिसेस्वर सरदार सहित अन्य युवा मौजूद थे।
Comments are closed.