Jamshedpur News :श्री श्री लोक संकट मोचन हनुमान मंदिर कालीमाटी रोड साकची में मंदिर समिति के द्वारा महाआरती संपन्न हुई.
Jamshedpur
श्री श्री लोकसंटक मोचक हनुमान मंदिर कालीमाटी रोड साकची में मंदिर समिति के द्वारा महाआरती संपन्न हुई. पुरोहित बिनोद पांडेय ने द्वारा पुजा अर्चना कराई गई. समिति के सदस्यो ने पुरे विधि विधान से श्री हनुमान की आराधना की और क्षेत्र में शुख शांति प्रदान करने की कामना की. विदित हो मंदिर समिति के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आरती का आयोजन किया जाता है. आज के महाआरती में साकची बाजार के दुकानदारों से लेकर साकची कालीमाटी रोड के सभी प्रमुख समाजसेवियों ने सहभागिता निभाई. मंदिर समिति के अध्यक्ष जोगींद्र सिंह जोगी ने कहा की मंदिर निर्माण पूर्ण होने तक निरंतर यहाँ आरती एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा और विभिन्न तरह के धार्मिक अनुष्ठान भी पुरोहितों द्वारा संपन्न कराया जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप से मंदिर समिति के राजु मारवाह, वरूण सिंह, प्रवीण सिंह, शंकर कर्माकर, असीम पाठक, मृतुंजय पांडे, मार्टिन लैजरस, मंजू सिंह, पुतुल सिंह, किरण सिंह, काकोली मुखर्जी, आरति मुखी, सीता देवी, तिलेश्वर प्रजापति, सैंटी रजक, राजू सिंह, राजू शर्मा, शक्ति सिंह, नवीन कुमार, बलकार सिंह, मललू सिंह, शेष नाथ पाठक, जय प्रकाश सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानिय व्यापारी उपस्थित थे.
Comments are closed.