जमशेदपुर
सीतारामडेरा थाना पुलिस ने कांड संख्या 215/21 दिनांक 13 दिसंबर को दर्ज धारा 17ए/21ए/22ए/29 एनडीपीएस एक्ट के प्राथमिकि अभियिक्त छायानगर निवासी गोलू कर को गिरफ्तार करके शनिवार को जेल भेज दिया है. कई दिनों से पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी. अंततः आठ माह बाद पुलिस का जाल उस पर फिट बैठ ही गया
Comments are closed.