Jamshedpur Today News :सिंहभूम चैंबर ने टाटा-कोलकाता राष्ट्रीय उच्च पथ जाम होने पर केन्द्रीय गृहमंत्री को त्राहिमाम संदेश भेजा

420

जमशेदपुर।

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने पिछले तीन दिनों से टाटा-कोलकाता राष्ट्रीय उच्च पथ पर जाम की स्थिति उत्पन्न रहने के कारण आम जनमानस को होने वाली परेशानियों को देखते हुये इसके त्वरित समाधान हेतु  केन्द्रीय गृहमंत्री  अमित शाह को त्राहिमाम संदेश भेजा है। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केड़िया ने संयुक्त रूप से दी।

इसे भी पढ़ें : –GOOD NEWS :मानगो फ्लाईओवर के लिए टाटा ने दी एनओसी,मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा जाममुक्त होगा जमशेदपुर

गृहमंत्री को लिखा त्राहिमाम संदेश भेजा 

 

अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से राज्य के कुड़मी जाति से संबंधित लोग अपनी समस्याओं को लेकर टाटा-कोलकाता उच्च पथ पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इससे यह पथ पूरी तरह जाम हो गया है। और आम जनमानस के आवागमन के साथ-साथ व्यवसायिक गतिविधियां भी इस रास्ते से पूरी तरह से ठप पड़ गया है। इस रास्ते से गुजरने वाले यात्री वाहन, व्यवसायिक वाहन, मरीजों के ईलाज हेतु आने-जाने वाले एम्बुलेंस इत्यादि सभी का आवागमन बंद है, इससे प्रतिदिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है। बंगाल आवागमन हेतु अति आवश्यक होने पर गरीब लोगों, मरीजों को हजारों-हजार का किराया देकर आना-जाना पड़ रहा है जो अत्याधिक दुखदायक है।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि सिंहभूम ने व्यापारी वर्ग, मरीजों एवं आम जनता की इन परेशानियों को देखते हुये इस जाम से निजात हेतु जल्द से जल्द इसका समाधान निकालने का आग्रह करते हुये त्राहिमाम संदेश भेजा है।

 इसे भी पढ़ें :-Cancelled Trains List : 10 अप्रैल तक रद्द हुई 143 से अधिक ट्रेनें, कहीं आपकी ट्रेन भी तो इसमें शामिल नहीं! यहां चेक करें

चैंबर ने चार दिनों से सड़क जाम पर जताई चिंता

 

सिंहभूम चैम्बर में आज बैठक का आयोजन कर इस मुद्दे  को लेकर सभी पदाधिकारियों ने चिंता व्यक्त करते हुये इस पथ पर आमलोगों के आवागन को सुगम बनाने हेतु इसके त्वरित समाधान निकालने हेतु  केन्द्रीय गृहमंत्री  अमित शाह को संदेश भेजने का निर्णय लिया। बैठक में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव, अनिल मोदी, भरत मकानी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, सीए सुगम सरायवाला, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More