JAMSHEDPUR TODAY NEWS :सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जिला पुलिस का जताया आभार
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जिला पुलिस का जताया आभार
जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधिमंडल आज जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार भा•पु•से से मिलकर बिस्तुपुर छगनलाल दयालजी एवम उलीडीह बैंक में हुए लूट की घटना का उद्भेन करने के लिए जिला पुलिस का आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को शाल उड़ाकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि 8 महीने बाद हुए उद्भेदन से यह पता चलता है कि जिला पुलिस मामले को लेकर बेहद ही गंभीर थी, जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में जिला प्रशासन के द्वारा लूटकांड का उद्भेन करना के लिए चैंबर ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताया की जल्द ही जिला प्रशासन माल भी बरामदगी करेगी।
उन्होंने बताया की काफी देर तक शहर के कई मुद्दों पर जैसे लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक, व्यापारियों के सुरक्षा के दृष्टिकोण इत्यादि पर एसएसपी से वार्ता हुई और सुझाव दिए गए।उन्होंने बताया कि एसएसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द की चैंबर संग बैठक कर सभी मामले का निराकरण किया जाएगा।
आज प्रतिनिधिमंडल में सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मखानी, पियूष चौधरी, ज्वैलर्स एसोसिएशन से विपिन भाई अडेसरा, कमल सिंघानिया, अश्विनी अडेसरा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.