Jamshedpur Today News :21 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक सिक्ख समाज ना रखे अपने घर में शादी का कोई प्रोग्राम : जमशेदपुरी
Jamshedpur। झारखण्ड के जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने जमशेदपुर के तमाम सिक्ख समुदाए से अपील की है की वो दिसम्बर महीने की 21 तारिक से ले कर 30 तारीख़ तक किसी क़िस्म का खुशी का क्रय अपने गहर में ना करे क की इस महीने की तारीख़ में दशमेश पिता श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजदो की शहादत का दिन होता है ओर एसे में घर में खूसी का काम करना हमें शोभा नहीं देता है हमें उन दिनों जितना हो सके गुरबानी पढ़नी चाहिए अपने बचो को को साहिबजदो के इतिहास के बारे बताना चाहिए उन्होंने कहा कि जिस तरह वज़ीर खान के सामने उन्होंने अपने आप को झुकने नहीं दिया वेसे ही हमें भी उनके आदर्शों में चलने की ज़रूरत है ताकि हमारे बचे भी गुरू साहिब के बताए मार्ग पर चल सके हरविंदर ने कहा गुरू साहिब जी ने अपना पूरा सरबंस हमपर वार दिया पर हम उनके बताए हुकम में चलने पर हमेशा असमर्थ रहे ये बहुत दुःख की बात है हमें कोशिस करनी चाइए की जो गुरू साहिब हमें हुकम कर के गए है उसपर हम चल सके उन्होंने कहा कि मैं आस करता हूँ की 21दिसम्बर से ले कर 30 दिसम्बर तक तक किसी क़िस्म का ख़ुशी का कार्य हम नहीं करेंगे
Comments are closed.