जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट की दूसरी बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर कैंपस के कॉन्फ्रेंस हॉल में अपराह्न 02.00 बजे से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता ने की। सदन को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि सिंडिकेट की यह दूसरी महत्वपूर्ण बैठक है। पिछली बैठक के निर्णयों के आधार पर प्राय: सभी काम पूरे कर लिये गये हैं। बैठक में कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता, गवर्नर नाॅमिनी प्रो. सतीश्वरप्रसाद सिन्हा, कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, कुलानुशासक डॉ. अविनाश कुमार सिंह और डॉ. विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद शामिल हुए। सदस्यगण का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने किया।
निर्णय एवं पारित प्रस्ताव
===============
1. पिछली बैठक के निर्णयों की संपुष्टि की गई।
2.टॉपर्स को टीचिंग असिस्टेंट के रूप में नियुक्त करने के निर्णय का अनुमोदन हुआ।
3. पीएचडी नियमावली 2022 को अंगीकृत करते हुए अधिसूचित करने का निर्णय हुआ।
4. परीक्षा बोर्ड, पुस्तकालय समिति, वोकेशनल कोर्स कोर कमेटी, एकैडेमिक कौंसिल की स्टैंडिंग कमेटी, यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट कमेटी, बिल्डिंग कमेटी और रूसा बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के निर्णयों की संपुष्टि की गई।
5. राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचित शिक्षकों की प्रोन्नति संबंधी यूजीसी नियमावली -2010 को अंगीकृत करते हुए अधिसूचित करने का निर्णय लिया गया।
6. वर्ष 2008 में नियुक्त अध्यापकों को पीएचडी व एमफिल इंक्रीमेंट से संबंधित राज्य सरकार संकल्प को अंगीकृत करते हुए अधिसूचित करने का निर्णय लिया गया।
7. शिक्षकेतर कर्मचारीगण को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन निर्धारित करने संबंधी उच्च शिक्षा विभाग के दिशानिर्देश को लागू करने का निर्णय लिया गया।
Comments are closed.